Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना संक्रमण:रोकथाम के लिये अपर कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टरों के सहयोग के लिये विभिन्न विभागों के 55 अधिकारियों को सौंपी गयी जवाबदारी

इंदौर:कोविड संक्रमण की रोकथाम के संबंध में क्षेत्र प्रबंधन हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने पूर्व में आदेश जारी कर अपर कलेक्टरों, एसडीएम, कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को दायित्व सौंपे थे। इनके सहयोग के लिये कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने विभिन्न विभागों के 55 अधिकारियों को जवाबदारी सौंपी है।

                जिन अधिकारियों को दायित्व दिये गये हैंउनमें जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री भूपेश चतुर्वेदीकार्यपालन यंत्री आरईएस श्री उमेश कुमार साहूकार्यपालन यंत्री पीडब्ल्युडी सेतु निर्माण श्री गिर्जेश शर्माकार्यपालनयंत्री पीडब्ल्युडी पीआईयू श्री जितेन्द्र रागनेकरकार्यपालनयंत्री नर्मदा ताप्ती कछार श्री एस.एल. राठौरसहायक यंत्री आईडीए श्री शिरीष मोरेसहायक यंत्री पीआईयू श्री अजय कुमार यादव,  सहायक यंत्री आईडीए श्री जे.के.जाकोदिया,  सहायक यंत्री सड़क विकास प्राधिकरण श्री राजेश कुमार निगम,  सहायक यंत्री पुलिस हाउसिंग बोर्ड श्री राजेन्द्र क्षीरसागर,  सहायक यंत्री जल संसाधन श्री परशराम वर्मा,  सहायक यंत्री हाउसिंग बोर्ड श्री राजेश गुप्ता,  सहायक यंत्री पीएचई श्री कैलाशचन्द्र सोलंकी,  सहायक यंत्री आईडीए श्री सी.एस.पावेचाप्रेक्षक प्रबंध वैज्ञानिक भारतीय सोयाबीन अनुसंधान डॉ. विजय प्रताप बुन्देला शामिल हैं।

                इसी तरह  सहायक यंत्री पीएचई श्री हेमंत जैनपीडब्ल्युडी के  सहायक यंत्री श्री मेहताबसिंह धरावा,  सहायक यंत्री पीडब्ल्युडी श्री दीपक गुजरातीअधीक्षण यंत्री ए.के.व्ही.एन. श्री आशुतोष कानूनगो,  सहायक यंत्री श्री सुमन सिंह,  सहायक यंत्री आरईएस श्री अतुल केसेरेसहायक यंत्री कृषि विपणन बोर्ड श्री ओ.पी.मालवीयसहायक यंत्री आईडीए श्री प्रेमचंद जैनसहायक यंत्री श्री दीपक कुमार श्रीवास्तवउप संचालक हथकरघा श्री प्रदीप कांक्रेचासहायक यंत्री आरईएस श्री श्रृंगेरी शर्मासहायक यंत्री एकेव्हीएन श्री ए.के.जैनसहायक यंत्री पीडब्ल्युडी श्री सूर्यनारायण सोनीउप संचालक खनिज श्री कैलाश कुमार रायखेरेउप संचालक पशु चिकित्सा श्री अनिल असाटीसहायक यंत्री नगरीय प्रशासन श्री अनूप ठाकुरसहायक यंत्री भू-जल संर्वेक्षण श्री शिवराजसिंह बास्केलसहायक यंत्री हाउसिंग बोर्ड श्री सैय्यद लियाकत अलीसहायक यंत्री सिविल श्री अनिल कुमार वर्माउप संचालक नर्मदा घाटी विकास श्री आर.एन.रत्नाकर को भी जवाबदारी दी गयी है।

                इसी प्रकार अधीक्षण यंत्री हाउसिंग बोर्ड श्री किशन विधानीसहायक यंत्री जल संसाधन श्री अमित शिवपुरेसहायक यंत्री श्री अलिंद देशपाण्डेसहायक यंत्री एमटीआरयू श्री एन.के.क्षीरसागरप्रबंधक मध्यप्रदेश वित्त निगम श्री सुधीर भार्गवसहायक यंत्री श्री आशीष कुमार श्राफ,  सहायक यंत्री एकेव्हीएन श्री पी.डी.जैनसहायक यंत्री आरईएस श्री कमलेश जैनसहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण श्री व्ही.के.शुक्लाएसडीओ पीडब्ल्युडी श्री निलेश गुप्ताएसडीओ पीडब्ल्युडी श्री राजेश कुमार मकवानेसहायक यंत्री पीडब्ल्युडी श्री सलीम चन्देरीसहायक यंत्री श्री ऋषि बडेरियासहायक यंत्री पीडब्ल्युडी श्री राकेश दुबेएसडीओ नर्मदा घाटी विकास श्री एल.डी.नामदेवसहायक यंत्री पीडब्ल्युडी श्री जयपाल अलावाश्री दिलीप जैन तथा श्री पी.आर.कनाथेसहायक यंत्री आरईएस श्री कशिश नायक और  सहायक यंत्री नर्मदा परियोजना श्री डी.सी.सिरोंजा को जवाबदारी सौंपी गयी है। उक्त सभी अधिकारी आदेश से संबंधित अपर कलेक्टरडिप्टी कलेक्टर तथा अन्य अधिकारियों के निर्देशन में कोरोना नियंत्रण संबंधी कार्य देखेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ