- 1836 के विरुद्ध स्पॉट फाइन कर 4 लाख से अधिक की राशि वसूल की गई
- जिन अध्यक्ष पर जिम्मा था प्रोटोकाल पालन कराने का, उन्होंने ही नियम तोड़ा
न्यूयार्क के टाइम स्क्वेयर सहित अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 56 दुकान के व्यापारी ही कोरोना प्रोटोकॉल का खुलेआम उल्लंघन करते हुए रंगेहाथ पकड़े गए। प्रशासन और निगम की टीम ने एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित तीन दुकानें न सिर्फ सील की बल्कि एक दुकान के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी। पिछले दिनों भारत सरकार के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने 56 दुकान की व्यवस्था की तारीफ की थी। शनिवार को ही यहां प्रशासन की टीम ने छापा मारा। दुकानों और रेस्त्रां पर टेकअवे की ही अनुमति थी।
इसके बावजूद एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा की दुकान यंग तरंग, मधुरम स्वीट्स के गोपाल शर्मा और सेल्स मोमोज की दुकान पर लोगों को व्यंजन परोसकर खिलाए जा रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम अंशुल खरे ने टीआई कमलेश शर्मा और निगम के एआरओ ललित भावसार के साथ छापा मारा। पहले सूचना को पक्का करने के लिए वीडियो बनाए गए। सबसे ज्यादा उल्लंघन मधुरम स्वीट्स पर पाया गया।
यहां ग्राहकों को पानी पताशे भी खिलाए जा रहे थे। इस पर इस दुकान के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। तीनों दुकानों को सील कर दिया गया। गुंजन शर्मा का कहना है कि हम खाना नहीं खिला रहे थे लेकिन प्रशासन की कार्रवाई का सहयोग करते हैं। वहीं गोपाल शर्मा का कहना था कि दुकान बंद करने का समय हो रहा था। एक ग्राहक पानी पताशे टेस्ट करना चाह रहा था तो कर्मचारी ने दे दिया। इसके अलावा मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 1836 के विरुद्ध स्पॉट फाइन कर 4 लाख से अधिक की राशि वसूल की गई।
0 टिप्पणियाँ