जिले में किल कोरोना-2 अभियान की शुरुआत शनिवार से हो गई। गांवों के 8 लाख 70 हजार लोगों की स्क्रीनिंग के लिए 174 टीमें बनाकर रवाना की गई। हर टीम में आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम को शामिल किया गया। ये टीमें हर दिन एक गांव में जाएंगी। छोटा गांव हुआ तो एक दिन में दो गांवाें तक पहुंचना है। हर दिन 87000 लोगों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य रखा गया है।
अभियान 10 दिन तक चलेगा। ये पिछले साल किल कोरोना अभियान की तरह होगा। हर टीम को टेम्प्रेचर पता करने के लिए थर्मल गन दी गई है। घराें तक पहुंचकर वहां रहने वालाें का तापमान पता करना है, सर्दी-जुकाम की जानकारी लेना है और रजिस्टर में इंट्री करना है। लक्षण वालों की पहचान कर उन्हें जांच के लिए भेजा जाना है। पिछले 10 दिनों में अगर इस तरह के लक्षण मिले हैं तो उसकी भी जानकारी ली जाना है।
6 जिलों में अभियान
झाबुआ सहित आलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बैतूल और छिंदवाड़ा में भी इसी तरह का विशेष स्क्रीनिंग अभियान चलाया जा रहा है। आलीराजपुर में भी 56 हजार से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की जाना है। यहां 114 टीम बनाई गई है।
टेस्ट के लिए लग रही भीड़
जिले में लगातार कोरोना केस बढ़ने की रफ्तार तेज हो रही है। अप्रैल में 1 से 9 तारीख के बीच 493 केस मिल गए। अब तक जिले में 3309 केस सामने आ चुके हैं। जिला अस्पताल के फीवर क्लीनिक पर सुबह से मरीज जमा हो रहे हैं। ये भीड़ दिनभर लग रही है। शनिवार को भी काफी संख्या में मरीज टेस्ट के लिए पहुंचे। रैपिड टेस्ट के टार्गेट सुबह ही पूरे हो गए। दोपहर बाद सिर्फ आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। इंदौर एमजीएम मेडिकल कॉलेज में ज्यादा सैंपल होने से रिपोर्ट समय पर नहीं आ पा रही। इसमें 4 से 6 दिन लग रह हैं। सिविल सर्जन डॉ. बीएस बघेल का कहना है, कुछ दूसरे सेंटरों पर सैंपल भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ