शहर में कोरोना विकराल रूप धारण कर चुका है। पिछले कुछ दिनों से लगातार 1800 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस की चैन तोड़ने के लिए शासन-प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधि भी अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब कांग्रेस के दो विधायक साथ मिलकर एक नई पहल करने जा रहे हैं। दोनों विधायक कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को 7 दवाइयों का पैकेट फ्री में बांटने वाले हैं। वे जिले में ऐसे 30000 पैकेट बांटेंगे।
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल ने बताया कि शासन - प्रशासन लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू, शनिवार-रविवार को कोरोना कर्फ्यू और अब जनता कर्फ्यू के जरिए संक्रमण को रोकने के प्रयास में जुटी है। इतने प्रयास के बाद भी कोरोना की चेन तोड़ने में अभी तक सफलता नहीं मिली है। लगातार केस 1800 से ज्यादा आ रहे हैं। सख्त कर्फ्यू के बाद भी उम्मीद के अनुसार परिणाम नजर नहीं आए हैं। मेडिकल व्यवस्था की हातल खस्ता है। लगातार मरीजों को उपचार के लिए परेशान होेने की सूचनाएं मिल रही हैं। ऐसे में कोरोना चैन को तोड़ने के लिए हमें अब हर स्तर पर प्रयास करने होंगे। इसी कड़ी मंे हमने एक अलग फैसला लिया है।
विधायकों ने बताया कि वे अब सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार के साथ ही जिन मरीजों में काेरोना के लक्षण नजर आएंगे। उन्हें 7 दवाइयों का एक पैकेट फ्री में वितरित करेंगे। इस प्रकार से जिलेभर में 30000 हजार से ज्यादा पैकेट वितरित किए जाएंगे। इसकी इनमें वही दवाएं हैं, जो भारत सरकार के द्वारा कोरोना वायरस के मरीजों को देने के लिए मंजूरी दी गई है।
यहां मिलेंगी दवाएं
विधायक शुक्ला ने बताया कि उनके बाणगंगा स्थित निवास के साथ ही कुशवाह नगर, भागीरथपुरा, हुकुमचंद कॉलोनी, एयरपोर्ट के 60 फीट रोड पर गुरुकृपा गार्डन के सामने ये दवाइयां लोगों को दी जाएंगी। इनके 15000 पैकेट अब तक तैयार हो चुके हैं। वहीं, विधायक पटेल का कहना है कि देपालपुर, गांधीनगर ,बेटमा, गौतमपुरा और हातोद में भी इनका नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी 15000 पैकेट तैयार कराए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ