शहर में शनिवार को फिर कोरोना मरीजों ने नया शिखर छुपा। अब तक के सर्वाधिक 737 नए मरीज मिले। दो लोगों की संक्रमण से मौत भी हो गई। इंदौर में महीनेभर में अब तक सबसे तेज गति से एक्टिव केस 4.75 गुना बढ़ गए हैं। संक्रमण दर भी 11 फीसदी पर पहुंच गई है। उधर, प्रदेश में कोरोना संक्रमण 31 जिलों तक पहुंच गया है। शनिवार को 20 हजार से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए।
सरकार का अनुमान है कि अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में कोरोना अधिकतम स्तर पर पहुंच जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा बैठक में कहा है कि इंदौर सहित बड़े शहरोें में पॉजिटिव दर अधिक है। इंदौर को और बेड बढ़ाने की जरूरत है, मास्क को लेकर और सख्ती की जाए। संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि बेड की कमी नहीं है, अभी स्थिति नियंत्रण में है।
0 टिप्पणियाँ