इंदौर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांवेर सहित दो अन्य अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है। इस बाबत उन्होंने कुल 75 लाख रुपये की राशि विधानसभा क्षेत्र विकास निधि से स्वीकृत की है। मंत्री सिलावट ने सेवाकुंज हॉस्पिटल कनाडिया और गीता भवन ट्रस्ट हॉस्पिटल के लिए भी राशि स्वीकृत की है। इन तीनों अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण के लिए पच्चीस-पच्चीस लाख रुपये की राशि दी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ