जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर के जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि 10 अप्रैल 2021 को इन्दौर में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तिथि को मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार परिवर्तित कर दिया गया हैं। अब नेशनल लोक अदालत 10 अप्रैल के स्थान पर शनिवार 8 मई 2021 को होगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ऐसे सभी व्यक्तियों जिनके मामले जिला न्यायालय में लम्बित हैं" उनसे अपील की गई है कि उनके द्वारा प्रस्तुत किये गये मामले में या उनके विरुद्ध कोई मामला चल रहा हो जो कि राजीनामा योग्य हो, में सुलह समझौते की संभावना हो तो वे सुलह समझौते हेतु अपने प्रकरण को 08 मई, 2021 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में रखवा सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ