कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जन स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु इन्दौर शहर में वैक्सीनेशन महोत्सव मनाया जा रहा है। तीन दिवसीय इस वैक्सीनेशन महोत्सव में लोग उत्साह से भाग ले रहे हैं और बड़ी संख्या में टीकाकरण केन्द्रों पर टीका लगवाने के लिये पहुंच रहे हैं। महोत्सव के अंतिम दिवस रविवार को 9 हजार 179 लोगों को कोविड के टीके लगाये गये। आज जिले में 101 टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण किया गया।
सर्वाधिक टीकाकरण 45 से 60 आयु वर्ग के नागरिकों का हुआ। आज 45 से 60 आयु वर्ग के 6 हजार 601 नागरिकों को टीके का प्रथम डोज तथा 134 नागरिकों को द्वितीय डोज लगाया गया। इसी तरह 60 वर्ष से अधिक आयु के 2 हजार 71 वरिष्ठ नागरिकों को टीके का प्रथम डोज तथा 256 वरिष्ठ नागरिकों को द्वितीय डोज लगाया गया। आज हेल्थ केयर वर्करों में 95 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम डोज तथा 16 हेल्थ केयर वर्करों को टीके के दूसरा डोज लगाया गया। 6 फ्रंट लाइन वर्करों को द्वितीय डोज लगाया गया। इस तरह आज कुल 9 हजार 179 लोगों को टीके लगाये गये।
0 टिप्पणियाँ