भंवरकुआं चौराहा स्थित गुर्जर अस्पताल में रविवार को ऑक्सीजन खत्म होने की नौबत आ गई। देर रात अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को कह दिया कि ऑक्सीजन खत्म होने वाली है, किसी और अस्पताल में शिफ्ट हो जाएं। इस पर मरीज के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद परिजन ने भागदौड़ शुरू की और खुद ही बाइक व कार पर रखकर सिलेंडर लाए।
इसी बीच वेंटिलेटर पर एक मरीज की मृत्यु हो गई। बाद में अस्पताल प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि मरीज गंभीर था। अस्पताल में डेढ़ घंटे की ऑक्सीजन बाकी है। तब तक इंतजाम हो जाएंगे। मामले में अस्पताल के डॉ. राजकुमार ने कहा कि हमारे यहां 50 मरीज हैं, ऑक्सीजन के 200 सिलेंडर रोज लग रहे। रविवार को दिक्कत बढ़ गई, तब एहतियातन मरीजों को सूचना दी कि वे शिफ्ट होना चाहें तो जा सकते हैं। तत्काल हमने भी अपनी गाड़ियां पीथमपुर रवाना कर दीं। व्यवस्था हो जाएगी।
0 टिप्पणियाँ