संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने शनिवार को एमवाय अस्पताल पहुंचकर कोविड वैक्सीन का दूसर डोज लगवाया। तद्पश्चात उन्होंने आधे घंटे के आबजरवेशन विराम के बाद वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण कर मरीजों की सुविधा हेतु की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि उन्होंने वैक्सीन का पहला डोज 13 फरवरी 2020 को लगवाया था। पहले डोज के बाद भी उन्हें किसी तरह के साइड इफेक्ट नहीं हुये थे। उन्होंने कहा कि आज भी कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद वे अच्छा महसूस कर रहे हैं। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने इंदौर जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे तीन दिवसीय वैक्सीनेशन महोत्सव में सहभागिता निभाते हुये अपना और अपने परिवारजन जो 45 वर्ष की आयु वर्ग या उससे अधिक आयु के है, उनका वैक्सीनेशन आवश्य करवाये। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है जिससे हम कोरोना की संक्रमण चेन को तोड़ सकते हैं।
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश में संख्या की दृष्टि से वैक्सीनेशन अभियान के क्रियान्वयन में इंदौर प्रदेश में प्रथम स्थान पर हैं और आगे भी बना रहे इसके लिये प्रशासन द्वारा प्रत्येक वार्ड में नि:शुल्क वैक्सीनेशन केन्द्र बनाये गये हैं, साथ ही औद्योगिक संस्थानों एवं रहवासी क्षेत्रों में भी शिविर लगाये जा रहे हैं। जनप्रतिनिधयों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा भी इस अभियान सफल बनाने करने के उद्देश्य से युद्ध स्तर पर जन-जागरण कर अधिक संख्या में लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ