इंदौर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा कोविड रोकथाम एवं कोविड संक्रमित मरीजों के उचित उपचार हेतु जरूरी दवाओं का वितरण कराने के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने शासन से प्राप्त/शासन द्वारा समन्वित कोविड संबंधी दवाओं आदि का इंदौर संभाग के सभी जिलों में सुचारू रूप से वितरण एवं सतत मॉनिटरिंग करने का दायित्व एकेवीएन के कार्यकारी निदेशक रोहन सक्सेना को सौपा है। इसी प्रकार क्षेत्रीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य अशोक डगरिया एवं ड्रग इंसपेक्टर श्री प्रेम डोगरे को रोहन सक्सेना को सौंपे गए उक्त कार्यों में सहयोग करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
0 टिप्पणियाँ