शहर में कोरोना नई ऊंचाई छू रहा है और लोग मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति कतई गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। कोचिंग संस्थान वाले भी 40 लोगों को एकसाथ बैठाकर पढ़ाई करवा रहे हैं। ढाबे पर टेकअवे की अनुमति होने के बावजूद लोगों को खाना परोसा जा रहा है। जोन 1 में निगम की टीम ने टिगरिया रोड स्थित प्रजापति ट्रेडर्स सीमेंट दुकान को सील कर दिया। यहां दुकान पर भीड़ लगी थी और किसी ने मास्क भी नहीं लगाया था। वहीं जोन 2 की टीम ने इंदौरीलाल सूरजमल दुकान को क्लॉथ मार्केट में सील कर दिया। जोन 3 की टीम ने पवार इंस्टिट्यूट को सील किया। यहां पर एकसाथ 40 से अधिक बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जा रहा था। खजूरी बाजार में नितिन भाई ट्रेडर्स को भी सील किया गया।
ग्राहकों को बैठाकर परोसा जा रहा था भोजन
जोन 8 की टीम ने लसूड़िया स्थित जम्मू कश्मीर ढाबा को सील किया। यहां पर ग्राहकों को बैठाकर खाना परोसा जा रहा था। इसी क्षेत्र के कियोस्क सेंटर में स्टाफ द्वारा भी मास्क नहीं लगाने पर उसे सील कर दिया गया। जोन 10 में एआरओ ने खजराना चौराहे पर स्थित बेल स्टार फाइनेंस कंपनी में छापा मारा। यहां पर स्टाफ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। जोन 11 की टीम ने शास्त्री मार्केट स्थित बिजनेस कार डेकोर को सील किया। वहीं जोन 13 में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मुल्तानी मोटर्स को भी सील कर दिया गया। भंवरकुआं चौराहा स्थित टिंकूस रेस्टोरेंट में भी ग्राहकों को बैठाकर खाना खिलाया जा रहा था। इसे भी सील कर दिया गया। इसके अलावा निगम की टीम ने 3 हजार से ज्यादा चालान बनाते हुए छह लाख से अधिक की राशि वसूली।
0 टिप्पणियाँ