इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आगामी 30 अप्रैल तक जिले में जनता कर्फ्यू लागू किया गया है। जनता कर्फ्यू के दौरान लगाए गए प्रतिबंध के तहत जिले के नगरीय निकाय एवं महू कैंट के अंतर्गत संचालित चिन्हित पेट्रोल पंप चालू रखने के आदेश जारी किए गए थे। उक्त आदेश को निरस्त करते हुए कलेक्टर सिंह द्वारा जिले के नगरीय निकाय एवं महू कैंट के सभी पेट्रोल/डीजल/सीएनजी पंप नियमित समय प्रातः 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक खुले रखने की छूट प्रदान की गई हैं।
0 टिप्पणियाँ