Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर की इंद्रपुरी कॉलोनी में शतप्रतिशत पात्र नागरिकों का हुआ टीकाकरण

      इंदौर जिला प्रशासन द्वारा क्रियान्वित किये जा रहे 3 दिवसीय वैक्सीन महोत्सव में  जनभागीदारी एवं जिले के नागरिकों की जागरूकता के फलस्वरूप आशातीत परिणाम देखने को मिल रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को इंद्रपुरी जागरूक नागरिक संगठन एवं गुर्जर अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में इंद्रपुरी कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों के रहवासियों के लिए आयोजित शिविर में 280 नागरिकों ने टीकाकरण कराया। यह शिविर तीन दिन से चल रहा था जिस का आज समापन हुआ।  इंद्रपुरी कॉलोनी में 45 वर्ष से अधिक के सभी पात्र नागरिकों का टीकाकरण शत-प्रतिशत पूर्ण हुआ है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इंद्रपुरी जागरूक नागरिक संगठन के समस्त सदस्यों एवं उक्त शिविर को आयोजित करने में योगदान देने वाले सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए आशा जतायी है कि इंदौर के अन्य क्षेत्रों के लिए यह अनुकरणीय उदाहरण बनेगा। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुये कहा है कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये सभी पात्र नागरिक अपना वैक्सीनेशन अवश्य करायें और इंदौर को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ