श्रम विभाग के अपर आयुक्त ने सेवा नियुक्त सुश्री शांति क्षेत्री पिता स्व. श्री रविसिंह क्षेत्री एवं सेवा नियोजकगण फेक्ट्री मैनेजर ईमा पीजी इंडिया प्रायवेट लिमिटेड इंदौर और मैनेजिंग डायरेक्टर ईमा पीजी इंडिया प्रायवेट लिमिटेड नवी मुंबई महाराष्ट्र के मध्य उत्पन्न विवाद को औद्योगिक विवाद माना है। उन्होंने यह प्रकरण अधिनिर्णय के लिये श्रम न्यायालय इंदौर को सौंपने के आदेश जारी किये है।
0 टिप्पणियाँ