इंदौर, 13 अप्रैल 2021। अहिरवार समाज संघ मध्य प्रदेश, इंदौर नगर समाज एवं समस्त अंबेडकर अनुयाईयों द्वारा 14 अप्रैल बुधवार को सुबह 8.30 बजे गीता भवन पर स्थित अंबेडकर की प्रतिमा पर दूध से अभिषेक कर माल्यापर्ण किया जाएगा। साथ ही बजरंग नगर पर स्थित प्रतिमा पर भी अभिषेक कर माल्यार्पण किया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला, अहिरवार समाज संघ के प्रदेश महासचिव मिथिलेश कैमरे द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर संजीव ब्राउजर, उज्जवल शेंडके, रमन कैरो, अहिरवार समाज संघ की जिला अध्यक्ष श्रीमती वीणा मिथिलेश कैमरे उपस्थित रहेंगी। भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर समाज संगठन द्वारा वाचनालय का भूमि पूजन भी किया जाएगा। नि:शुल्क इंटरनेट कंप्यूटर देकर छात्र-छात्राओं की शिक्षा ग्रहण करने की व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर पार्षद सुधा चौधरी, सुरेश कुरवाड़े, मिथिलेश कैमरे, शालिनी भौजार, मार्गदर्शक राम दास महंत उपस्थित रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ