Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शराब के पैसे नहीं देने पर युवकों ने महिला के पेट में घोंपी बीयर की फूटी बोतल, बहन और पिता पर भी किया हमला

शराब पीने के पैसे नहीं देने पर युवकों ने बीयर की फूटी बोतल महिला के पेट में मार दी। साथ ही, अन्य लोगों को भी हमला किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पलासिया पुलिस के अनुसार दीपा रील निवासी पीथमपुर डाक बंगला जिला धार की शिकायत पर धर्मेन्द्र, लखन और सुजल के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया, घटना कल रात 8 बजे की है। 'मैं अपनी बहन निकिता के घर लालाराम नगर पर थी, तभी धर्मेन्द्र हाथ में बीयर की फूटी बोतल लेकर आया। वे निकिता को गालियां देकर उससे शराब के लिए रुपए मांगने लगा। नहीं देने पर वह जबरदस्ती दरवाजे मे धक्का देकर घर में घुस गया। धर्मेन्द्र ने हाथ में ली हुई बीयर की बोतल मारी, जो निकिता को पेट मे लगी। मैं और पापा इंदर चौहान बीच-बचाव करने गए। धर्मेद्र ने मुझे भी बोतल मार दी, जो हाथ में लगी। पापा पर भी हमला किया। धर्मेद्र के साथी लखन व सुजल भी आ गए। उन्होंने हमारे साथ मारपीट कर धमकी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ