पीड़िता ने पुलिस को बताया, घटना कल रात 8 बजे की है। 'मैं अपनी बहन निकिता के घर लालाराम नगर पर थी, तभी धर्मेन्द्र हाथ में बीयर की फूटी बोतल लेकर आया। वे निकिता को गालियां देकर उससे शराब के लिए रुपए मांगने लगा। नहीं देने पर वह जबरदस्ती दरवाजे मे धक्का देकर घर में घुस गया। धर्मेन्द्र ने हाथ में ली हुई बीयर की बोतल मारी, जो निकिता को पेट मे लगी। मैं और पापा इंदर चौहान बीच-बचाव करने गए। धर्मेद्र ने मुझे भी बोतल मार दी, जो हाथ में लगी। पापा पर भी हमला किया। धर्मेद्र के साथी लखन व सुजल भी आ गए। उन्होंने हमारे साथ मारपीट कर धमकी दी।
0 टिप्पणियाँ