Header Ads Widget

Responsive Advertisement

महावीर जयंती:हर घर बना भगवान का जन्मस्थल कुंडलपुर, झांकियां बनाकर घर में ही निकाला जुलूस

 

दिगंबर जैन कांच मंदिर इतवारिया बाजार में भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव मनाया। इसी के साथ मंदिर स्थापना के 100 साल भी पूरे हुए।
  • साधु-संतों ने भगवान महावीर की ऑनलाइन आरती व पूजन किया

दिगंबर जैन समाज के 24वें तीर्थंकर भगवान श्री 1008 महावीर स्वामी की जयंती मनाई गई। समाजजन ने घरों को ऐसा सजाया कि देखने पर लगा कि भगवान की जन्मस्थली कुंडलपुर बिहार राज्य में आ गए। समाजजन ने घर में ही झांकियां बनाकर और छत पर जुलूस व प्रभातफेरी निकाली। साथ ही चौक में पूजा-अर्चना की। सुबह अनुयायियों ने घरों के बाहर दीपक जलाए और भगवान के फोटो लगाकर अष्ट द्रव्य के थाल सजाए।

साधु-संतों ने ऑनलाइन भगवान महावीर की आरती व पूजन किया। सुबह घरों की छतों पर अनुयायियों ने वाद्य यंत्र बजाए एवं मंगल गीत गाए गए। युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शक राहुल सेठी, महिला प्रकोष्ठ की मार्गदर्शक कल्पना सुनील जैन और अध्यक्ष रुचि गोधा ने बताया- दोपहर में कांच मंदिर से निकलने वाला मंगल जुलूस भी घर की छत या चौक में निकाला। महापर्व के उपलक्ष्य में प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

वीडियो अपलोड करने वाले होंगे पुरस्कृत
आईटी सेल प्रभारी सलोनी जैन, अदिति जैन ने बताया कि जिन परिवार ने इस विधि से पर्व मनाया है, उनसे हमने वीडियो मंगाए हैं। उसकी झलकियां, फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करवाए गए हैं, जिससे जिनशासन की प्रभावना हुई है। जिनके फोटो या वीडियो में कुछ अनूठा प्रयोग किया गया होगा, उसे बाद में समाज द्वारा विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

इन्होंने भी मनाई जयंती

  • समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी ने बताया कि दिन में पशु-पक्षियों के लिए दाना व चारे का इंतजाम किया गया व मरीजों की मदद की गई। शांतिनाथ दिगंबर जैन बीसपंथी मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कैंपस में ही शोभा यात्रा निकाली गई।
  • दिगंबर जैन सामाजिक संसद के पदाधिकारियों ने एकल रूप से, शहर में विभिन्न स्थलों पर मास्क का वितरण किया।
  • भारतीय जैन मिलन इंदौर शाखा ने भी धार्मिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
  • तुकोगंज दिगंबर जैन समाज की अध्यक्ष रानी दोशी व समाज जन ने मिष्ठान्न और व्यंजन बनाकर घर के सामने से निकलने वाले स्वच्छता, स्वास्थ्य पुलिस प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारियों को वितरित किए।
  • दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद की महिला प्रकोष्ठ खाद्य सामग्री के पैकेट बांटे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ