पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं। यहां वे सिलीगुड़ी और कृष्णानगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। नदिया के कृष्णानगर से भाजपा ने मुकुल रॉय को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां मोदी उन्हीं के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील करेंगे। बंगाल चुनाव में यह तीसरा मौका है, जब वोटिंग के दिन पीएम मोदी की रैली हो रही है।
बंगाल में 4 फेज और बाकी
पश्चिम बंगाल की 294 सीटों पर इस बार 8 फेज में वोटिंग होनी है। पहले फेज में 27 मार्च को 30 सीट, 1 अप्रैल को दूसरे फेज में 30 सीट और तीसरे फेज में 6 अप्रैल को 31 सीटों पर मतदान हो चुका है। आज (10 अप्रैल) 44 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसके बाद 17 अप्रैल को पांचवे चरण के तहत 45 सीट, 22 अप्रैल को छठवें चरण में 43 सीट, सातवें चरण में 26 अप्रैल को 36 सीट और 29 अप्रैल को आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होनी है। काउंटिंग 2 मई को होगी।
0 टिप्पणियाँ