इंदौर:इंदौर जिले में प्रदेश भर से कोरोना संक्रमित मरीज अपना उपचार कराने आ रहे हैं। जिसके कारण अस्पतालों में बेड की निरंतरता बनाए रखना अति आवश्यक हो गया है। इसी संदर्भ में रविवार सुबह जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा के साथ मेडिकल कॉलेज के अधीन अस्पतालों के अधीक्षकों से चर्चा कर कोविड उपचार हेतु अस्पतालों में पर्याप्त बेड क्षमता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। तत्पश्चात मंत्री श्री सिलावट ने संभागायुक्त डॉ शर्मा के साथ लाबरिया भेरु स्थित बाफना हॉस्पिटल तथा राऊ के कैंसर हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने आने वाले समय में जरूरत पड़ने पर कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु पृथक से वार्ड स्थापित कर बेड उपलब्ध कराने की संभावना का अवलोकन किया। इस तारतम्य में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
0 टिप्पणियाँ