Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लॉकडाउन में सख्ती:गाड़ी की हवा निकाली, दुकानें सील कीं; एसपी भी उतरे मैदान में

 

  • सख्ती होने के बाद भी बेवजह बाहर निकलना बंद नहीं कर रहे हैं लोग

लॉकडाउन में की जा रही चेकिंग में शनिवार को उस वक्त सख्ती देखने को मिली जब खुद एसपी सड़कों पर उतर आए। एसपी पश्चिम महेशचंद जैन पश्चिम क्षेत्र में टावर चौराहा और भंवरकुआं क्षेत्र में चेकिंग पॉइंट पर तैनात हुए। उन्होंने जवानों के साथ उन फालतू लोगों को सबक सिखाया जो बेवजह घूम रहे थे।

एसपी ने बताया लोगों को लाख बार समझाने के बाद भी बाज नहीं आ रहे। इसलिए कुछ युवाओं की गाड़ियों की हवा निकालकर सबक सिखाया। भंवरकुआं चौराहे पर कुछ युवाओं को एसपी के साथ जांच टीम ने रोका तो वे दवा लेने का बहाना बनाने लगे। जब उनके पास दवा की पर्ची और कोई ठोस कारण नहीं मिला तो पुलिस ने उनकी गाड़ी की हवा निकाल दी। गर्मी में उन्हें बाइक घसीटकर लौटना पड़ा।

लालबाग में क्रिकेट खेलने आए युवाओं को डांटकर लौटाया
इधर, लॉकडाउन के दौरान लालबाग परिसर में कई युवाओं की टोली क्रिकेट खेलने पहुंची। तभी वहां गश्त कर रही अन्नपूर्णा पुलिस की टीम ने सभी को माइक से अनाउंसमेंट कर एकजुट किया। फिर बिना मास्क क्रिकेट खेलने आए युवकों को लॉकडाउन का पालन करने की जानकारी दी। पुलिसिया अंदाज में फटकारकर घर भेजा।

शनिवार को लॉकडाउन में पुलिस चेकिंग व्यवस्था जांचने के लिए डीआईजी मनीष कपूरिया बुलेट से अकेले ही मास्क लगाकर निकले। गीताभवन से पलासिया होते हुए वे इंद्रप्रस्थ चौराहा होकर 9 बजे के करीब रीगल पर पहुंचे तो यहां तैनात हेड कांस्टेबल रंजीत ने चेकिंग के लिए उन्हें हाथ दिया। पास आते ही जैसे चेहरा पहचाना तो वह सैल्यूट की मुद्रा में आ गया। डीआईजी ने बाइक रोकी और उसे कहा कि मैं इतनी जगह घूमकर आया, लेकिन किसी ने नहीं पहचाना, लेकिन तुमने मुझे पहचान लिया। इसके बाद वे रंजीत को शाबासी देकर राजबाड़ा की ओर चले गए।

आवाजाही दिखी तो सख्ती करने का कहा
डीआईजी कपूरिया ने बताया कि यह रुटीन चेकिंग थी। मूड था, इसलिए बाइक से चेकिंग व्यवस्था जांची। जिस-जिस रूट पर वह पहुंचे वहा दुकानें बंद मिली। जहां अधिक आवाजाही दिखी वहां संबंधित थाने के अधिकारियों को अलर्ट कर फालतू घूमने वालों को घरों में भेजने के निर्देश दिए। डीआईजी के बाइक गश्त पर निकलने की सूचना मिलते ही एसपी और एएसपी स्तर के अधिकारी भी सक्रियता से मूवमेंट में आ गए।

कंपनी के दो ऑफिस में 30 कर्मी मिले, निगम टीम ने की कार्रवाई
‌लॉकडाउन के बावजूद गुजरात की कंपनी ने इंदौर स्थित दो ऑफिसों में कर्मचारियों को बुलवाकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया। निगमायुक्त ने टीम भेजकर ऑफिस सील करवा दिया। जोन 11 के जोनल अधिकारी नागेंद्रसिंह भदौरिया ने बताया साउथ तुकोगंज में होराइजन बिल्डिंग में इंडियन स्टील कंपनी के दो कॉर्पोरेट ऑफिस चालू थे। एक ऑफिस में 30 कर्मचारी काम कर रहे थे जबकि दूसरा अकाउंट ऑफिस था। इसमें 7 लोग काम करते मिले। जब उनसे लॉकडाउन में काम करने का कारण पूछा तो बोलने लगे एसडीएम से अनुमति ली है। जब एसडीएम अंशुल खरे से बात की तो खुलासा हुआ उन्हें किसी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई थी। इस पर सभी स्टाफ को बाहर निकालकर ऑफिस सील कर दिया। इस कंपनी की फैक्टरी गुजरात में है लेकिन इंदौर में दो ऑफिस संचालित हो रहे थे।

मास्क नहीं पहना तो दुकानदार व उसके पिता व मां ने तीन को पीटा
मास्क नहीं पहनने पर एक दुकानदार ने राह चलते युवक को टोका और फिर पीट दिया। युवक अपने पिता को बुलाकर लाया तो दुकानदार का पिता आ गया और उसने भी पीटा। फिर युवक की मां आई तो दुकानदार की मां ने आकर उन्हें भी पीट दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

एरोड्रम पुलिस ने कुणाल कौशल निवासी 116 बी शीतलनाथ नगर की शिकायत पर दुकानदार अब्बू उसके पिता और मां तीनों निवासी श्री लक्ष्मी नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि मैं हैप्पी बेकरी के सामने से बिना मास्क पहने निकला तो दुकानदार अब्बू ने कहा कि मास्क क्यों नहीं पहना। मैंने कहा कि पहनना भूल गया तो उसने मुझे एक चांटा मार दिया। बोला कि तेरी औकात क्या है और मेरी पेढ़ी पर क्यों चढ़ा है। इसके बाद अब्बू के पिता आए और मुझे गालियां दी और पाइप से मारा। फिर मैं अपने माता-पिता के साथ समझाने के लिए दुकान प दोबारा गया तो उन्होंने हम दोनों को पीट दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ