इंदौर:13 अप्रेल। संस्था परमपूज्य रक्षक आदिनाथ वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी द्वारा छोटा बांगड़दा के नामदेव छीपा धर्मशाला में दो दिवसीय कोरोना वैक्सीन शिविर लगाया। जिसमें 250 से अधिक लोगों ने वैक्सीनेशन उत्साह के साथ करवाया। संस्था की रूपाली जैन ने बताया कि सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चलने वाले इस शिविर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी पात्र हितग्राही वैक्सीन लगवाई। शिविर का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी ने किया । संस्था लगातार प्रशासन के साथ वैक्सीनेशन के कार्य में जुटी है। वैक्सीनेशन के दौरान संस्था की टीम ने वैक्सीन लगवाने आए लोगों के लिए पानी और स्वल्पाहार का बंदोबस्त भी किया। मंगलवार को चैत्र नवरात्रि के कारण महिलाओं की संख्या कम हुई फिर जो महिलाएं आई उन्हें साबूदाना की खिचड़ी भी दी गई। संस्था से जुड़े स्व सहायता समूह की लगभग 1500 महिला सदस्यों ने शहर के 85 वार्ड में वैक्सीन के लिए जागरूकता अभियान चलाया। उसके परिणामस्वरूप कई शिविरों में वैक्सीनेशन के उत्साहजनक आंकड़े सामने आए और संस्था द्वारा लगभग 15000 लोगों को वेक्सीनेशन लगवाकर जि़ला प्रशासन का सहयोग किया। अब ये कार्य निरंतर चलेगा।
0 टिप्पणियाँ