Header Ads Widget

Responsive Advertisement

देवास :चमकविहीन गेहूं नहीं खरीदा जा रहा, रिजेक्ट कर लाैटाने से किसानाें में आक्राेश

 देवास :समर्थन मूल्य के खरीदी केंद्राें पर किसानाें से चमकविहीन गेहूं नहीं खरीदा जा रहा है। इससे किसानाें में आक्राेश है। किसानाें का कहना है कि अन्य जिलाें में किसानाें के चमकविहीन गेहूं खरीदे जा रहे हैं, लेकिन देवास जिले में खरीदी नहीं की जा रही है। किसानाें का यह भी कहना है कि जिले में बारिश और धुंध से गेहूं का कलर खराब हुआ है। इसके बावजूद जिले में किसानाें से चमकविहीन गेहूं नहीं खरीदा जा रहा है। कई किसानों को सोसायटियों में एसएमएस आने के बाद किसान ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर तुलाई केंद्र पर जाता है, लेकिन गेहूं में चमक कम होने से उनका गेहूं रिजेक्ट किया जा रहा है। इससे किसानों में काफी आक्रोश है। दूसरे जिलों में चमकविहीन गेहूं तुलाया जा रहा है, जाे समझ से परे है। किसानाें का गेहूं रिजेक्ट करने से दाेहरी मार पड़ रही है। किसान किराए से ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर आते हैं।

दो-तीन दिन बाद उनका नंबर आता है, लेकिन चमक कम होने से उनका गेहूं रिजेक्ट कर दिया जाता है। फिर किसान को अपना गेहूं वापस अपने घर ले जाना पड़ रहा है। इससे किसानों में काफी रोष व्याप्त है। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष गोवर्धनलाल पाटीदार ने मांग की है कि जल्द से जल्द देवास जिले में भी चमकविहीन गेहूं तुलाने का आदेश जारी किया जाए।
चमकविहीन गेहूं खरीदने के आदेश नहीं है

खाद्य व नागरिक आपूर्ति अधिकारी शालू वर्मा ने बताया कि देवास जिले काे चमकविहीन गेहूं खरीदने के आदेश नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ