मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में संपूर्ण प्रदेश में विकास कार्यों तथा लोगों तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के कार्यों में एक नई प्रगति देखी गई है। इंदौर जिले में मुख्यमंत्री श्री सिंह के नेतृत्व एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर के हर नल में शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन के अंतर्गत 3 करोड़ 84 लाख 63 हजार की लागत से स्वीकृत नल जल योजना का इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कम्पेल में भूमि पूजन किया गया था। इसी क्रम में मंत्री श्री सिलावट ने इंदौर के धतुरिया ग्राम में भी जल जीवन मिशन अंतर्गत करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से नल जल योजना के तहत किए जाने वाले निर्माण कार्यों की आधारशिला भी रखी गई थी।
इंदौर के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा विगत एक वर्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत 339.33 करोड़ रुपए की लागत से क्रियान्वित किए जाने वाले 552 नल जल योजना की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त की गई है। विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत 49 ग्रामों में प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त कर नल जल योजना का कार्य क्रियान्वित किया जा रहा है। इसी तरह 250 नलकूप खनन तथा जलस्तर नीचे जाने से बंद हैंड पंपों के नलकूपों में 350 सिंगल फेस मोटर पंप स्थापित कर जिले में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
0 टिप्पणियाँ