एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित ने बताया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को दृष्टिगत मरीज़ों और उनके परिजनों की सुविधा हेतु संभागआयुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा की निर्देशों के अनुपालन में सुपर स्पेशलिटी, एमआरटीबी एवं एमटीएच अस्पताल में कोविड मरीजों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिए सहायता केंद्र शुरू किए गए हैं। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शुरू किए गए सहायता केंद्र के दूरभाष नंबर 07312925000 , एमआरटीबी अस्पताल के कॉल सेंटर नंबर 07312516477 एवं एमटीएच अस्पताल के कॉल सेंटर नंबर 07312920657 पर संपर्क किया जा सकता है। उक्त सहायता केंद्रों पर मरीज़ों के परिजन बेहिचक 24*7 कॉल कर सकते हैं। इसी के साथ एमटीएच अस्पताल द्वारा जारी किये गए व्हाट्सप्प नंबर 7879154987 पर भी संपर्क किया जा सकता है। डॉक्टर दीक्षित ने बताया है कि इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति इन अस्पतालों में बैड की उपलब्धता अथवा कोरोना से संबंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकता है।
अस्पताल से परिजनों को वीडियो कॉल कर सकेंगे कोविड- 19 के मरीज
डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया की अस्पताल मे भर्ती मरीज़ों की सुविधा हेतु बुज़ुर्ग मरीजों की उनके परिजनों से नियमित रूप से वीडियो कालिंग के माध्यम से बात कराई जाती है। साथ ही मरीजों से सम्बंधित जानकारी उनके परिजनों को प्रतिदिन उपस्थित चिकित्सकों द्वारा दी जाती है।
कोरोना संक्रमित मरीजों के आवश्यकतानुसार सभी मुलभुत सुविधाएं जैसे भोजन,पानी आदि की व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से सुनिश्चित की जा रही है । मरीजों को नाश्ता, दोपहर एवं शाम का भोजन के साथ ही मांगने पर गर्म/ठंडा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
मानसिक तनाव से बचाने के लिए अब होगी काउंसलिंग
कोरोना संक्रमित मरीजों एवं उनके परिजनों को मानसिक तनाव से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक अनोखी पहल की है। इसके तहत इंदौर के एमटीएच अस्पताल में सुबह 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक निर्धारित किए गए दो चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन संबंधित व्यक्तियों को काउंसलिंग प्रदान की जाएगी। काउंसलिंग के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है कि कोविड-19 के कारण जिले में किसी भी तरह का मानसिक तनाव लोगों में उत्पन्न ना हो।
0 टिप्पणियाँ