कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं लोकस्वास्थ सुरक्षा हेतु इंदौर जिले में युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान संचालित किया जा रहा है। वैक्सीनेशन अभियान के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशों के अनुपालन में जिले में प्रत्येक वार्ड में नि:शुल्क टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गये हैं। रहवासी कॉलोनियों में भी वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किये जा रहें हैं। इसी क्रम में सोमवार को कलेक्टर श्री सिंह ने शहर में चल रहे टीकाकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केट रोड़ वार्ड नंबर 79 स्थित हरिधाम, डाइट बिजलपुर, धनवंतरी नगर एवं सिंधु भवन में बनाये गये वैक्सीनेशन केन्द्रों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। इसी के साथ कलेक्टर श्री सिंह बोहरा समाज के जमात खाना मसाकिन-ए-साफ़िया पहुँचे और वहां टीकाकरण कराने आए नागरिकों से चर्चा कर उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने मौजूद वृद्धों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि वे टीका लगाने के बाद समाज में दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। मौक़े पर मौजूद एसडीएम श्री प्रतुल सिन्हा ने बताया है कि आज यहाँ पर बड़ी संख्या में टीकाकरण होना संभावित है। टीकाकरण को लेकर वोहरा समाज के लोगों के बीच उत्साह का वातावरण देखा गया। इसके पूर्व हैदरी बस्ती में भी टीकाकरण शिविर सफल रहा है। कलेक्टर श्री सिंह के भ्रमण के दौरान श्री मधु वर्मा एवं श्री बलराम वर्मा सहित अन्य क्षेत्रीय गणमान्य नगरिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ