मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर मंत्रीगण भी कोरोना वॉलेंटियर बन कर शुरू हुए अभियान में हिस्सा ले रहे हैं।
पर्यटन व संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने भी कोरोना वॉलेंटियर बनकर लोगों को जागरूक करने के लिए महू विधानसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया। मंत्री सुश्री ठाकुर महू विधानसभा के सिमरोल व महू नगर क्षेत्र पहुंची और यहां लोगों को मास्क वितरित किये। उन्होंने कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए क्षेत्र का भ्रमण किया। साथ ही मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे भी इस अभियान में अपना पंजीयन कराएं और अभियान से जुड़ें।
0 टिप्पणियाँ