इंदौर14 अप्रैल 2021:जरंग नगर के अंबेडकर उद्यान में बाबा साहब की पुण्य स्मृति में वाचनालय का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला द्वारा किया गया। ये वाचनालय ज्ञान का उजाला फैलाएगा।
इस अवसर पर संदीप भोरजार, अवधेश शुक्ला, सुरेश कुरवाड़े, श्रीमती वीणा मिथिलेश केमरे, पिंटू चौधरी, मनीष जैन, अंकेश बरुआ, राजेश मिमरोट, हरीश गंगोत्री, उज्जवल शेंदे, सुनील जाटवा, रविन्द्र बागड़े, रामदास महात्रे, संध्या भौरजर, सुषमा नाईक, हीना वासनिक, मंगला रामटेके, पप्पू बैरवा, तेजू राठौर सहित कई गणमान्य जन उपस्थित थे। इसके पहले गीता भवन स्थित बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। संचालन मिथिलेश कैमरे, उज्जवल सेंडके ने किया आभार संदीप भोरजार ने माना।
0 टिप्पणियाँ