Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर जिले में उचित मूल्य दुकान विहिन क्षेत्रों में खोली जायेंगी नई दुकानें

इन्दौर:इंदौर जिले में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये 121 ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकाने खोली जायेंगी । दुकाने संचालित करने के लिये ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक संस्था 20 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। यह दुकाने मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 के प्रावधानों के तहत दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में खोली जा रही हैं। दुकानविहीन ग्राम पंचायतों के नामों की सूची खाद्य विभाग की वेबसाईट https://rationmitra.nic.in पर प्रदर्शित है।

   अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। दुकान आवंटन की कार्यवाही संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा की जाएगी। यह दुकाने महू जनपद पंचायत में कवटी, जाकूखेडी, जाफराबाद, बैरछा, सिलोटिया, नांदेड, पांजरिया में खोली जायेंगी। इसी तरह सांवेर जनपद पंचायत के अंतर्गत बिलोदानायता, हिण्डोलिया, बालरिया, कायस्थखेडी, सिमरोल, मण्डोट, खलखला, मकोडिया, तराना, खतेडिया बज्जात, पिपल्या कायस्थ, बालोदा टाकुन, कटक्या, ब्राहमण पिपल्या, कदवा, पुवार्डादाई, पीरकराडिया, बजरंग पालिया, मुराद पुरा, जिंदाखेडा, जम्बुडी सरवर, माता बारोडी, पंचडेरिया, रामपिपल्या, लसुडिया परमार, मंडलावदा, कदवालीबुजुर्ग, सुल्लाखेडी, ढाबली, मगरखेडा, अलवासा, बदरखां, खजुरिया, धनखेडी, व्यासखेडी, हरियाखेडी, गुलावट तथा बलघारा में खुलेंगी। इसी प्रकार जनपद पंचायत देपालपुर के अंतर्गत तकीपुरा, शिवगढ़, आरोदाकोट, सेमंदा, खटवाडी, बिरगोदा, खिमलावदा, जलालपुरा, सांतेर, करजोदा, कटकोदा, शाहपुरा, गंगाजलखेडी, पंथबडोदिया, ललेंडीपुरा, बजरंगपुरा, गलोण्डा, राजपुरा, बगोदा, बोरसी, सांघवी, सेजवानी, रामबडोदिया, झलारिया, पीर पिपल्या, चिकलोंडा, रणमल बिल्लोद, पीर नलवासा, पितावली, फरकोदा, गुडर, खड़ी, धर्माट, फुलान, कालासुरा, सनावदा, बिजेपुर, रलायता, आकासोदा, सिकन्दरा बडोलीहोंज, चटवाड़ा, अरन्या, गुलावट, गोहान तथा अजन्दा में और जनपद पंचायत इंदौर के अंतर्गत बिहाडिया, उमरीखेडा, मिर्जापुर, मोरोद, माचला, सिंधी बरोदा, देवगुराडिया, उमरियाखुर्द, गारिया, बुरानाखेडी, चौहानखेडी, खातीपिपल्या, बिसनावदा, कलारिया, रिजलाय, सेमलिया रायमल, जामन्याखुर्द, खंडेल, बुढानिया, फुलकराडिया, सनावदिया, बिसनखेडा, हरणखेडी, सोनवाय, अरन्या. काजीपलासिया, मोरोदाहाट, गोगाखेडी, कैलोद हाला तथा नरलाय में नयी उचित मूल्य की दुकाने खुलेंगी।
   उक्त दुकानों के स्थापना के संबंध में जानकारी देने तथा अन्य कार्रवाईयों के लिये जनपद पंचायतवार अधिकारियों को जवाबदारी सौपी गई है। जनपद पंचायत महू के लिये कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री जितेन्द्र शिल्पी (98938-14327), सांवेर के लिये कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सौरभ यादव (87709-39511), देपालपुर के लिये कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री दिलीप मनवारे (94256-36930) तथा इंदौर के लिये कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री धमेन्द्र शर्मा (79874-90437) को जवाबदारी दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ