इंदौर:मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को वीसी के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक जिले के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से जिलों में कोविड की वर्तमान स्थिति एवं संक्रमण की चेन को तोड़ने हेतु बनाई जा रही कार्यनीति के संदर्भ में चर्चा की। इस दौरान इंदौर कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, सांसद श्री शंकर लालवानी, श्री कृष्ण मुरारी मोघे, श्रीमती मालिनी गौड़, श्री महेन्द्र हॉर्डिया, श्री आकाश विजयवर्गीय, मधु वर्मा, श्री गौरव रणदिवे, कलेक्टर श्री मनीष सिंह सहित क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को इंदौर में कोविड संक्रमण की वर्तमान परिस्थिति के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इंदौर के अस्पतालों में प्रदेश भर से मरीज कोविड का उपचार कराने के लिये आ रहे है। जिसके कारण मेडिकल ट्रीटमेंट हेतु उपलब्ध संसाधनों की निरंतरता बनाये रखना कठिन हो रहा है। वीसी में सदस्यों द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु बनाई जा रही कार्यनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को सुझाव दिया कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये इंदौर शहर में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जाना आवश्यक हो गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चर्चा के उपरांत कहा कि वे सभी जिले की परिस्थितियों के अनुरूप कोरोना संक्रमण को रोकने की रणनीति बनाकर उस पर अमल करें। उन्होंने निर्देश दिये कि कोरोना संक्रमण को कंटेन करने के लिये जिले के जिन क्षेत्रों में अधिक संख्या में कोरोना संक्रमण पाये जा रहे है, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं।
0 टिप्पणियाँ