इंदौर:बालदा कॉलोनी सहित शहर के पश्चिमी क्षेत्र में पानी की समस्या को की जा रही हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही काॅलोनियों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। इसकी लगातार शिकायतें आने के बाद खुलासा हुआ लोगों द्वारा मोटर लगाकर पानी खींचा जा रहा है।
इस पर निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने नलों में सीधे मोटर लगाकर पानी खींचने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी क्रम में मंगलवार को जोन 1 के वार्ड 4 में आराधना नगर, अखंड नगर में सहायक यंत्री वीडी शिवपुरे , उपयंत्री विपुल सोनी की टीम ने नलों में मोटर लगाकर सीधे पानी खींचते हुए 8 स्थानों पर कार्रवाई की। 8 मोटर जब्त की गई। इससे जिन लोगों तक पानी नहीं पहुंच रहा था वहां सीधे प्रेशर से पानी जाने लगा। अधिकारियों ने बताया ऐसे ही बुधवार से सभी इलाकों में कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ