इंदौर:कोरोना की विभीषिका अपने उत्कर्ष पर दिख रही है, लेकिन इंदौर अपने उच्च मनोबल, पुरुषार्थ और सेवाभाव से एक बार फिर इस विभीषिका को हराकर एक नई इबारत लिखेगा। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर की जनता के नाम अपनी अपील जारी करते हुए सभी नागरिकों से संयम और अनुशासन की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जब-जब इन्दौर पर संकट आता है, हम अपनी जीवटता के साथ इसका सामना करते हैं। मुश्किल चाहे कितनी भी बड़ी हो, हम इस आपदा को अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगे। आज यह समय है कि हम किसी भी परिस्थिति में हताश और निराश नहीं हों। अपने उपलब्ध संसाधनों पर भरोसा रखें।
मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि इंदौर बहुत संवेदनशील शहर है और शहर का प्रतिनिधित्व करते हुए मैं यह कह सकता हूँ कि वर्तमान स्थिति ज्यादा दिनों की नहीं है। प्रशासन और सरकार मिलकर बहुत तेजी से काम कर रही है और मैं स्वयं संपूर्ण गतिविधियों पर नजर रख रहा हूँ और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहा हूँ। मैं शहर को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि कोई भी मरीज और मरीज के परिजनों को भटकना नहीं पडेगा। हमनें व्यवस्थाओं में ओर भी कसावट लाई है। इंदौर शहर प्रदेश की शान है और मैं शहर के प्रत्येक नागरिक को यह बताना चाहता हूँ कि मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा और लगातार मेहनत कर हम सभी को इलाज मिले इसका प्रयत्न कर रहे है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पूरी गंभीरता से इस संकट का सामना कर रही है। ज़िले का प्रशासन और चिकित्सा अमला अपना सर्वोत्तम परिश्रम कर रहा है। हम सभी नागरिकों को भी इसमें सहयोग देना चाहिए। कोविड के लिए जो भी गाइडलाइन तय की जा रही है, हम उसका पालन करें। श्री सिलावट ने उम्मीद जतायी है कि हम सभी के संयुक्त प्रयासों से जल्द ही इस आपदा से उबरने में हम सफल होंगे।
0 टिप्पणियाँ