कोरोना के बिगड़ते हालात पर मंगलवार को भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने लोगों से सहयोग की अपील की है। कहा- हम स्थिति समझें और एक-दूसरे का सहयोग करें। सरकार, मंत्री, विधायक और प्रशासन सभी अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। मीडिया प्रतिदिन कोविड का पैनिक दिखा रही है... कभी लाशों का ढेर, कभी मरते हुए... चिल्लाते हुए... कभी तड़पते हुए... यह सब दिखाने से माहौल पैनिक हो रहा है। जो हो रहा है, वह दिखाएं, पर साथ में कुछ यह भी दिखाएं कि डॉक्टर 24 घंटे कैसे काम कर रहे हैं।
कांग्रेस विधायक शुक्ला ने प्रशासन को ब्लैंक चेक देने को लेकर कहा कि वे पैसे वाले हैं, चेक दे सकते हैं। किसी की टांग खींचने से सभी को नुकसान होगा। हमें नौटंकी छोड़ एक साथ आकर समाज के लिए काम करना होगा। वहीं, बंगाल चुनाव को लेकर कहा कि वहां हम 200 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं।
इतिहास उठाकर देखें तो ऐसी महामारी 100 साल में आती है। ऐसे में आप यह भी दिखाएं कि डॉक्टर 24 घंटे कैसे काम कर रहे हैं। पैरामेडिकल स्टाफ कैसे काम कर रहा है। जनता में कई ऐसे लोग हैं, जो मेडिकल फील्ड से नहीं जुड़े हैं, लेकिन सेवा कार्य में लगे हैं। कई संगठन जो ऐसे में काम कर रहे हैं, उन्हें भी दिखाएं। यह इसलिए कि अभी पाॅजिटिविटी जरूरी है। यह काम मीडिया अच्छे से कर सकता है। जो हो रहा है, वह तो आप दिखाएं, लेकिन इसके साथ समाज में जो कुछ पाॅजिटिव हो रहा है, उसे भी दिखाएं। इससे लोगों में पैनिक नहीं होगा।
राजनीति से ऊपर उठकर काम करें
विजयवर्गीय ने अभी समाज में विपरीत परिस्थितियां हैं। ऐसे में पॉजिटिव काम करने की जरूरत है। राजनीति से ऊपर उठकर हमें एक साथ आकर काम करने की जरूरत है। ऐसा कर हम इस महामारी से निपट लेंगे। यदि हम एक-दूसरे की टांग खींचेंगे तो हम सबका और समाज का नुकसान होगा।
नौटंकी करने से अच्छा संपर्कों का उपयोग कर दवा की व्यवस्था में मदद करें
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा द्वारा दिए गए धरने को लेकर कहा कि ऐसी नौटंकी से कुछ नहीं होता। ऐसी नौटंकी करने की बजाय यह देखना चाहिए कि मैं समाज के लिए क्या कर सकता हूं। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है। किसी को बदनाम करने से कुछ होने वाला नहीं है। पीसी शर्मा धरने पर बैठ गए तो क्या किसी की जान बच जाएगी क्या। उन्होंने कहा कि इससे हटकर कुछ अच्छा काम करिए। जाकर ऑक्सीजन खोजिए, इंजेक्शन खोलिए, अपने संपर्क का लाभ उठाकर समाज के लिए कुछ करने की चिंता करिए।
0 टिप्पणियाँ