आकांक्षा योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को, जिन्होंने कक्षा 10 वीं में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हो, उन्हें कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं में अध्ययनरत रहमे हुए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा जेईई, एनईईटी, एआईएमएस, सीएलएटी की तैयारी के लिए प्रदेश के चार संभागीय मुख्यालयों इंदौर, भोपाल, जबलपुर एवं ग्वालियर में द्विवर्षीय कोचिंग प्रदान की जाती है। आकांक्षा योजना में कोचिंग के लिए छात्र-छात्राओं का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। सत्र 2021-22 की आकांक्षा योजना की चयन परीक्षा के लिए पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 07 अप्रैल 2021 कर दी गई है। चयन परीक्षा के लिए MPTAAS पोर्टल पर 07 अप्रैल 2021 तक आवेदन किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ