Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर :कलेक्टर सिंह ने रेमडेसिवीर की कालाबाजारी में संलग्न तीन व्यक्तियों पर लगाई रासुका


इंदौर:कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु संसाधनों की निरंतरता बनाए रखने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना वायरस के उपचार हेतु आवश्यक रेमडेसिवीर इंजेक्शन के वितरण पर कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन मे जिला प्रशासन द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सिंह ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी में सलग्न पाए गये तीन आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए रासुका में निरुद्ध करने के आदेश जारी किए गए हैं।

            राजेंद्र नगर थाना टीआई श्रीमती अमृता सोलंकी ने बताया कि 17 अप्रैल को प्राप्त हूई शिकायत पर नीलेश पिता घनश्याम चौहान निवासी जयरामपुर कॉलोनी इंदौर को रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करते पाए जाने पर गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध राजेंद्र नगर थाने मे एफआईआर दर्ज़ की गई थी। नीलेश से प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर शुभम पिता पुरुषोत्तम परमार एवं भूपेंद्र उर्फ़ सचिन पिता पुरुषोत्तम परमार निवासी लवकुश आवास विहार कॉलोनी सुखलिया की भी रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी में संलिप्तता पाए जाने पर प्रशासन एवं पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर राजेंद्र नगर थाना में प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री सिंह द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन मे तीनों अपराधियों के विरुद्ध रासुका की कार्रवाई की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ