इंदौर कोरोना संक्रमण को रोकने और आमजन को प्रशासनिक व्यवस्थाओं से अवगत करवाने के लिये सभी जिलों में विभिन्न गतिविधियाँ की जा रही हैं। स्थानीय प्रशासन जिले की स्थिति अनुसार कई नवाचार भी कर रहे हैं।
*दूसरों की परवाह करने वालों की हम परवाह करते हैं*
ऐसा ही एक नवाचार बुरहानपुर जिले में किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा ष्जिला कोरोना योद्धा सेलश्श् का गठन किया गया है। इस सेल का उद्देश्य शासकीय अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवारजनों के कोविड संक्रमित होने पर उनके इलाज में मदद करना है। आवश्यक होने पर रेमडेसिविर इंजेक्शन और अन्य जीवन-रक्षक दवाइयाँ उपलब्ध कराने में मदद करना है। शासकीय और निजी अस्पतालों में उपचार के दौरान कोरोना संक्रमित अधिकारियों/कर्मचारियों अथवा उनके परिवारजनों की सहायता करना भी इस सेल का उद्देश्य है। साथ ही समस्त शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के लिये कोविड टेस्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। यदि कोविड-19 बीमारी से शासकीय अधिकारी-कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है, तो कोरोना योद्धा योजना में उनके परिवार को शासन से आर्थिक सहायता दिलाने के लिये जिला कोरोना योद्धा सेल द्वारा कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने इस कार्य के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं।
0 टिप्पणियाँ