इंदौर में कोरोना की स्थिति से निपटने के लिये युद्ध स्तर पर सभी संभव प्रयास किये जा रहे है। कोरोना के नियंत्रण के लिये संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये आवश्यक प्रबंध किये जायेंगे। अगली क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में जनता के हित में आवश्यक निर्णय लिये जायेंगे।
यह जानकारी यहां संपन्न हुई क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में दी गई। बैठक में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया, विधायक रमेश मेंदौला, महेन्द्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, मधु वर्मा, श्री गौरव रणदिवे, डॉ. निशांत खरे सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
बैठक में कोरोना की वर्तमान स्थिति तथा उससे निपटने लिये किये जा रहे प्रयासों के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि कोरोना को नियंत्रण करने के लिये संक्रमण की चेन को तोड़ना जरूरी है। इस संबंध में अगली बैठक में निर्णय लिया जाये। बैठक में कोरोना के इलाज के लिये चाचा नेहरू अस्पताल और कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल में कोविड केयर सेंटर बनाये जाने के संबंध में चर्चा की गई।
0 टिप्पणियाँ