Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में कोरोना की स्थिति से निपटने के लिये संक्रमण की चेन तोड़ना जरूरी

इंदौर में कोरोना की स्थिति से निपटने के लिये युद्ध स्तर पर सभी संभव प्रयास किये जा रहे है। कोरोना के नियंत्रण के लिये संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये आवश्यक प्रबंध किये जायेंगे। अगली क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में जनता के हित में आवश्यक निर्णय लिये जायेंगे।

              यह जानकारी यहां संपन्न हुई क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में दी गई। बैठक में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावटसांसद शंकर लालवानीसंभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्माकलेक्टर मनीष सिंहडीआईजी श्री मनीष कपूरियाविधायक रमेश मेंदौला महेन्द्र हार्डियाआकाश विजयवर्गीय मधु वर्माश्री गौरव रणदिवेडॉ. निशांत खरे सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

                बैठक में कोरोना की वर्तमान स्थिति तथा उससे निपटने लिये किये जा रहे प्रयासों के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि कोरोना को नियंत्रण करने के लिये संक्रमण की चेन को तोड़ना जरूरी है। इस संबंध में अगली बैठक में निर्णय लिया जाये। बैठक में कोरोना के इलाज के लिये चाचा नेहरू अस्पताल और कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल में कोविड केयर सेंटर बनाये जाने के संबंध में चर्चा की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ