इंदौर के नागरिकों, मीडिया एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए फीडबैक एवं सुझावों के आधार पर कलेक्टर मनीष सिंह ने जिले के समस्त निजी अस्पतालों के संचालक, निर्देशक तथा प्रशासकों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने कहा की कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में निजी अस्पतालों एवं संबंधित मेडिकल स्टाफ द्वारा अनुकरणीय सहयोग प्रदान किया जा रहा है। लेकिन वर्तमान परिस्तिथि को दृष्टिगत रखते हुए जरुरी है कि सभी निजी अस्पताल उनके द्वारा कोरोना उपचार हेतु प्रदान की जा रही सुविधाओं को सुव्यवस्थित एवं निर्धारित किये गए प्रोटोकॉल अनुसार प्रदान करते हुए इस महामारी के रोकथाम मे शासन प्रशासन का सहयोग करें।
कलेक्टर सिंह ने सभी निजी अस्पताल संचालकों को निर्देश दिए है कि वे रेमडेसिविर इंजेक्शन का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से करें। रेमडेसिविर इंजेक्शन गंभीर रूप से प्रभावित मरीजों को तत्काल लगाया जाए, इसमें किसी भी तरह का विलंब नहीं किया जाए। मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन निर्धारित दरों पर ही दिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी निजी अस्पतालों के संचालक यह सुनिश्चित करें की अस्पताल में पदस्थ अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन अनुचित शुल्क पर ना विक्रय किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा करते पाए जाने पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा की समस्त निजी चिकित्सालय प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई दरों एवं प्रोटोकॉल के आधार पर ही कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार करेंगे। उन्होंने कहा की इस बात का स्पष्ट रूप से ध्यान दिया जाए कि मरीजों से मनमाने पैसे ना वसूले जाए। उद्धरण के रूप मे अगर सामान्य स्थिति में वे मरीज को बेड रिज़र्व करने का एक हजार रुपए शुल्क लेते थे तो वर्तमान स्थिति में यह शुल्क एक हज़ार 400 से ज्यादा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संकट की स्थिति में वे मरीजों से उपचार हेतु उचित शुल्क ही लें। यह व्यवसाय का नहीं बल्कि मानव जाति की सहायता करने का समय है।
कलेक्टर सिंह ने निजी अस्पताल संचालकों को निर्देश दिए है कि वे संक्रमित मरीजों एवं उनके परिवारजनों को सभी जरुरी व्यवस्थाएं प्रदान करें एवं समय-समय पर परिवारजनों को मरीज की स्वास्थ्य स्थिति के संबंध में पूर्ण जानकारी भी दें। उन्होंने कहा कि अस्पताल मे ऑक्सीजन का अनावश्यक लीकेज या वेस्टेज ना हो इस पर विशेष तौर से ध्यान दिया जाए। चिकित्सक द्वारा प्रिसक्राइब्ड ऑक्सीजन लिमिट के अनुसार ही मरीज को ऑक्सीजन दिया जाए।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि उक्त निर्देशों के अनुपालन में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए ऐसा पाए जाने पर संबंधित अस्पताल एवं संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना मुक्त इंदौर का निर्माण करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर इस महामारी का सामना करना है। इसके लिए जरूरी है कि सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं जिले के प्रभावी व्यक्तियों द्वारा जन जागरण कर लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने एवं पात्र नागरिकों को कोविड वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
0 टिप्पणियाँ