बिजली के लगातार आ रहे बढ़े हुए बिल के विरोध में शहर कांग्रेस ने मंगलवार को 30 जोन पर ज्ञापन दिया। कांग्रेस नेताओं ने कहा बिजली कंपनी लोगों को मनमाने बिल दे रही और वसूली में भी सख्ती कर रही है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। यदि यह मनमानी नहीं रुकी तो पोलोग्राउंड स्थित बिजली कंपनी के दफ्तर पर प्रदर्शन करेगी।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और संगठन प्रभारी भंवर शर्मा ने कहा कोरोना संक्रमण के बीच लोग पहले ही परेशान हैं। ऊपर से बिजली की दरों में बढ़ोतरी प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली दी थी, लेकिन भाजपा सरकार ने फिर से लोगों को त्रस्त कर दिया। इसी के विरोध में बिजली कंपनी के राजमोहल्ला, मनोरमागंज, चोइथराम सब्जी मंडी सहित 30 जोन पर ज्ञापन दिया।
0 टिप्पणियाँ