Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्व सहायात समूह की महिलाएं ग्रामीणों को समझा रही है कोविड टीकाकरण का महत्व

इंदौर जिले में  बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिये मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जिला पंचायत इन्दौर के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गठित स्व सहायता समूह के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस जागरूकता अभियान में ग्रामीण क्षेत्र की समूह से जुडी महिलाओं द्वारा स्वयं के ग्रामों में ग्रामीणजनों को कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये व्यवहार परिवर्तन एवं कोविड प्रोटोकॉल के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन सभी समूहों की महिलाओं को जिले से जूम ऐप के माध्यम से कोविड-19 व्यवहार परिवर्तन विषय पर प्रशिक्षित किया गया है। इसके अलवा ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिये 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के ग्रामीणों को टीकाकरण का महत्व समझाकर टीकाकरण केन्द्रों पर ले जाकर कोविड का टीका लगवाया जा रहा है। वर्तमान मे उपरोक्त कार्यक्रम मे 650 समूहो की 6 हजार 600 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ