Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट से जामनगर भेजा गया टैंकर

इंदौर उमीदों से भरी उड़ान का नज़ारा इंदौर एयरपोर्ट पर देखने को मिला जब भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट के माध्यम से देर शाम को ऑक्सीजन टैंकर जामनगर के लिए रवाना हुआ। केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समन्वय से भारतीय वायुसेना का विमान इंदौर से ऑक्सीजन का ख़ाली टैंकर लेकर गुजरात भेजा गया है। वायुमार्ग से टैंकर भेजने से ट्रैवलिंग टाइम में बचत करने का प्रयास किया गया। भारतीय वायुसेना का सी-सेवेनटीन एयरक्राफ्ट इंदौर एयरपोर्ट पर उतरा और यहाँ से 30 मेट्रिक टन क्षमता का ख़ाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर जामनगर के लिए रवाना हुआ। तकनिकी कारणों से टैंकर भेजने मे कुछ विलंब हुआ पर अंततः शाम 7 बजे टैंकर जामनगर के लिए रवाना कर दिया गया। ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर की अविलंब आपूर्ति के लिए सतत् प्रयास मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नियमित रूप से किए जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ