विपत्तियां आने पर आत्मविश्वास डगमगा जाता है, योजनाएं गड़बड़ा जाती हैं और अप्रत्याशित बाधाएं सामने आ खड़ी होती हैं। हर उम्मीद, हर सपना धराशायी नजर आता है। लेकिन यह घबराने का नहीं समस्या से मुकाबला करने का वक्त है। इंसान सामान्य समय के मुकाबले संकट में दस गुना अधिक सीखता है।
जोखिम लेना सफलता के लिए आवश्यक है
पुरानी कहावत है- कोई जोखिम नहीं, कोई लाभ नहीं। नुकसान की संभावना सफलता के लिए आवश्यक है। सफलता चाहने वाले लोग जोखिम लेते हैं और कई बार जोखिम लेने की वजह से उन्हें नुकसान भी होता है। नए काम की कोशिश करने वाले ज्यादातर लोग शुरू में असफल ही होते हैं। इसमें कोई बुराई नहीं है।
जो आदतें आपकी मदद करें वो अच्छी ही हैं
आदतें सफलता की राह में बाधा बनती हैं। सोचने, महसूस करने, बात करने और व्यवहार करने के आपके आदतन तरीके ऐसे अवरोधक हैं जो आपको आगे नहीं बढ़ने देते। आप जहां हैं और जहां पहुंचना चाहते हैं, ये उसके बीच में खड़े हैं। आदतें तभी अच्छी हैं जब वे आपकी मदद करें। आदतों से ऊपर उठना सीखिए।
बहस में असहमति का स्वागत करना सीखें
बहस से बचने के लिए असहमति का स्वागत करना सीखें। अगर आपको कोई नया पहलू दिखाया जा रहा है जिसके बारे में आपने नहीं सोचा है, तो कृतज्ञ रहें कि उस तरफ आपका ध्यान दिलाया गया है। शायद यह असहमति एक अवसर हो। अपने विरोधियों को बोलने का मौका दें। हो सकता है वो सही हों।
0 टिप्पणियाँ