इंदौर:संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज यहां एमजीएम मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी लैब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इस लैब में प्राप्त होने वाले कोरोना की जांच की सेम्पलों की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने लैब का निरीक्षण किया और सेम्पलों के बक्सों को देखा। उन्होंने निर्देश दिये कि सेम्पलों की जांच में तेजी लाई जाये। जितनी जांच प्रतिदिन मेडिकल कॉलेज की लैब में हो सकती है, उतने सेम्पल रखकर शेष सेम्पल प्रायवेट लैब को अतिशीघ्र भेजें जाये।
डॉ. पवन कुमार शर्मा ने इसके पश्चात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुंचकर वहां प्राप्त किये जा रहे सेम्पलों और उन्हें जांच के लिये भेजे जाने की प्रक्रिया को देखा। उन्होंने कहा कि सेम्पल भेजने में किसी भी तरह की देरी नहीं की जाये, जैसे ही सेम्पल मिल जाये तुरंत जांच के लिये भेजा जाये। प्रक्रियात्मक समय में कमी लाई जाये। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर श्री राघवेन्द्र सिंह, संयुक्त आयुक्त राजस्व श्रीमती सपना सोलंकी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ