Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना संकट के बीच फिर वायु सेना ने संभाला मोर्चा, इस बार हो रही ऑक्सीजन की सप्लाई

 

 भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है और नए मामले तेजी से बढ़ने के साथ-साथ मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हो रही है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 (Covid-19) के सारे रिकॉर्ड टूट गए. बीते 24 घंटे के दौरान 3 लाख 32 हजार 503 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए वहीं 2256 की मौत हो गई. संकट की इस घड़ी से देश को बाहर निकालने के लिए भारतीय वायु सेना, सरकार और देश की जनता की मदद के लिए आगे आई है. 

एयरफोर्स का मिशन ऑक्सीजन

देश के कई हिस्सों में जारी ऑक्सीजन के संकट के बीच अब भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने मोर्चा संभाल लिया है. वायु सेना के विमान अलग-अलग हिस्सों में ऑक्सीजन के कंटेनर्स पहुंचा रहे हैं, ताकि सप्लाई के मिशन में तेजी लाने के साथ हालात संभाले जा सकें. इस सिलसिले में वायु सेना के C-17 और IL-76 विमानों ने देश भर में अपनी ऑक्सीजन सेवा की शुरुआत कर दी है. इस दौरान  देश भर के स्टेशनों पर बड़े ऑक्सीजन टैंकरों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है, ताकि ऑक्सीजन के वितरण में तेजी लाई जा सके.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ