इंदौर कोरोना महामारी से लोक स्वास्थ्य के बचाव को दृष्टिगत रखते हुए जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट द्वारा रविवार को सांवेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बैठक लेकर क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया। बैठक में मंत्री सिलावट ने क्षेत्रीय नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिये सांवेर ब्लॉक के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में फीवर क्लीनिक की स्थापना करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि फीवर क्लीनिक के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोविड जांच की जा सकेगी साथ ही कोविड मरीजों को समय से उपचार प्रदान किया जा सकेगा। उन्होंने सांवेर ब्लॉक के समस्त पीएचसी और सीएचसी पर कोविड काल सेंटर शुरू करने तथा ऑनलाइन परामर्श हेतु ऑन कॉल डॉक्टर की लिस्ट जारी किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन एवं एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। मंत्री सिलावट ने होम आइसोलेटेड मरीजों को आरआरटी के माध्यम से उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए।
बैठक में मंत्री सिलावट ने बताया कि सांवेर क्षेत्र में कोविड संक्रमित व्यक्तियों के बेहतर उपचार के लिए 50 बेड की क्षमता के कोविड केयर सेंटर की स्थापना जल्द ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्त कोविड केयर सेंटर के माध्यम से क्षेत्रीय लोगों को कोविड उपचार के लिए शहर की तरफ भागना नहीं पड़ेगा। इससे उनकी परेशानियां भी कम होंगी तथा संक्रमण को फैलने से भी रोका जा सकेगा।
बैठक में सीएमएचओ डॉ बी.एस. सैत्या, बीएमओ डॉ आदित्य चौरसिया, सांवेर तहसीलदार तपिश पांडे के साथ समस्त सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, सांवेर के निजी अस्पताल के चिकित्सकों सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ