Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रेमडिसिविर इंजेक्शन अवैध संग्रह तथा दूरूपयोग करने वाले अस्पतालों के विरूद्ध होगी कार्रवाई


इंदौर:कलेक्टर मनीष सिंह ने कोरोना का इलाज कर रहे प्रायवेट अस्पतालों के संचालकों को हिदायत दी है कि वे मरीजों तथा उनके परिजनों के साथ बेहतर व्यवहार करें। मरीजों को उपलब्ध संसाधन से बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध करायें। अनावश्यक बिलिंग नहीं करें। निर्धारित दर से ही बिल बनाये। रेमेडिसिविर इंजेक्शन का सही उपयोग करें। जिन मरीजों को जरूरत है, उन्हें ही प्राथमिकता के आधार पर यह इंजेक्शन लगाये। इस इंजेक्शन का दूरूपयोग तथा अवैध रूप से संग्रहण करने वाले के अस्पताल संचालकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

                कलेक्टर मनीष सिंह रेसीडेंसी में प्रायवेट अस्पतालों के संचालकों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने कहा कि अस्पतालों में ऐसे व्यवस्था की जाये जिससे की मरीज तथा उनके परिजन परेशान नहीं हो। अस्पताल में आवश्यकता के अनुसार रेमडिसिविर इंजेक्शन मरीजों को लगाये जाये। जिन मरीजों को यह इंजेक्शन लगाये जा रहे हैउनकी सूची दैनिक रूप से संधारित की जाये। यह सूची उसी दिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायें। उन्होंने बताया कि अस्पतालों को दिये गये रेमडिसिविर इंजेक्शन के उपयोग का सत्यापन कराया जायेगा। इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों को अस्पतालवार जवाबदारी दी जायेगी। इंजेक्शन की व्यवस्था के लिये हर अस्पताल में एक वरिष्ठ चिकित्सक को नोडल अधिकारी बनाना होगा। उन्होंने अस्पताल संचालकों से कहा कि वे इस कठिन दौर में जरूरतमंद और पीड़ितों की निस्वार्थ भाव से सेवा करें। सभी अस्पताल आपस में समन्वय रखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ