- इंदौर:नगर की किराना दुकान, दूध डेयरी खुली होने व आसपास के जिले सीहोर लॉकडाउन मुक्त होने के कारण अन्य प्रतिबंधित व्यापारियों ने मंगलवार काे आक्रोश जताते हुए एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा। नगर के व्यापारी शाम 6.30 बजे जैन मंदिर से रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे।
जहां नारेबाजी करते हुए लॉकडाउन को हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा। इसमें व्यापारी संघ अध्यक्ष सहित कपड़ा, ज्वेलर्स आदि व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन ने तानाशाही रूप अपनाते हुए यह लॉकडाउन लगाया है। व्यापारी भयभीत है और जो प्रतिदिन व्यापार कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा है उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है।
जिस प्रकार दूसरे व्यापार की अनुमति दी गई है उसी प्रकार हमें व्यापार की अनुमति दी जाए। निर्णय अतिशीघ्र लिया जाए अन्यथा दो दिन बाद व्यापारी अपना व्यापार खोल लेंगे। नगर में लॉकडाउन का पालन करवाने में प्रशासन कामयाब नहीं हो सका। लोगों ने आधी शटर ऊंची कर व्यापार किया।
दुकानें खाेलने की मांगी अनुमति
नगर के व्यापारियों ने मंगलवार काे कलेक्टर के नाम तहसीलदार सत्येंद्र बैरवा को ज्ञापन देकर दुकानें खोलने की अनुमति मांगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में व्यापारियों ने जिला प्रशासन से व्यापार सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति का मांग पत्र दिया। दुकानदारों ने ज्ञापन देते समय कहा डिस्टेंस एवं मास्क का उपयोग कर दुकान संचालित करेंगे।
गाइड लाइन का पालन करते हुए हमें व्यापार चालू रखने की अनुमति दी जाए। व्यापारी विजयसिंह शक्तावत, अनिल गंगवाल, संदीप टोंग्या, अर्पित पाटनी, अजय सोनी, जीवनसिंह पटेल, महेंद्र बम, शैलेंद्रसिंह राजावत, हारुन मंसूरी अादि माैजूद थे। आभार कीटनाशक व्यापारी संघ अध्यक्ष बंसी तंवर ने माना। तहसीलदर ने कहा मांग को लेकर कलेक्टर से बात की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ