Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जगत गुरु दत्तात्रे चिकित्सालय को बनाया गया कोविड केयर सेंटर

 इंदौर:इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के समुचित इलाज एवं स्वास्थ्य लाभ के लिए आवश्यक कदम उठाते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले में कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा धार रोड पर ग्राम सिंहासा स्थित जगत गुरु दत्तात्रे चिकित्सालय को कोविड केयर सेंटर बनाए जाने के आदेश दिए गए हैं। उक्त कोविड केयर सेंटर में मुख्य रूप से ऐसे कोविड संक्रमित व्यक्तियों को रखा जाएगा जिन्हें कोविड के किसी प्रकार के लक्षण नहीं है एवं जिनके निवास पर पृथक से कक्ष एवं अन्य दैनिक कार्यों हेतु पृथक से व्यवस्थाएं उपलब्ध नहीं है। सेंटर की सेवाएं लेने के लिए अस्पताल संचालक श्री प्रकाश रत्नपारखी से मोबाइल नंबर 8889000488 पर संपर्क किया जा सकता है।

      उक्त सेंटर की मानीटरिंग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ माधव हसानी एवं सीईओ आईडीए इन्दौरश्री विवेक श्रोत्रीय द्वारा की जायेगी। कोविड केयर सेंटर के नोडल अधिकारी सीईओ आईडीए इन्दौर श्री विवेक श्रोत्रीय (मो0 96443269906) रहेंगे तथा डॉ माधव हसानी (मो0 7566831606) सहायक के रूप में कार्य संपादित करेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड केयर सेंटर पर निर्धारित गाईड लाईन अनुसार चिकित्सक एवं पैरामेडीकल स्टाफ आदि की ड्यूटी पूर्ववत लगाई जाना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ