इंदौर जिले में वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुये, इंदौर प्रशासन द्वारा शहर में पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगा रखा है। सुबह 6 से 10 बजे तक एवं शाम 4 बजे से 7 बजे तक दूध की दुकान किराना और फल, सब्जी की दुकानों को सुबह 6 बजे से 12 बजे तक खोलने की अनुमति है, ऐसे समय मे इन्दौर सहकारी दुग्ध द्वारा दूध एवं दुग्ध उत्पादों की निःशुल्क होम डिलीवरी करने का निर्णय लिया गया है। दुग्ध संघ अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल द्वारा बताया गया कि कोरोना संक्रमण के चलते शहर के उपभोक्ताओं को दूध एवं दुग्ध उत्पाद निःशुल्क होम डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे। जो उपभोक्ता 200 रुपये से अधिक मूल्य के साँची दूध एवं दुग्ध उत्पाद की मांग दुग्ध संघ को प्रेषित करेंगे। उन्हें निःशुल्क उक्त सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
उपभोक्ताओं को इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के ईमेल sanchi13a@gmail.com या मोबाईल नंबर 99934-36828 पर अपनी दूध एवं दुग्ध उत्पादों की मांग कार्यालयीन समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक उपलब्ध कराना होगी। मांग प्राप्त होने के अगले दिन दूध एवं दुग्ध उत्पादों की होम डिलीवरी दुग्ध संघ द्वारा करवाई जायेगी।
पटेल ने इंदौर शहर के नागरिकों से निवेदन है कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फेल रहा है, इसलिए घर पर रहे और स्वयं की ओर अपने परिवार की सुरक्षा के साथ पूरे समाज की भी सुरक्षा करे, शासन की गाइड लाइन का पालन करे। आमजन की सुविधा के लिए इन्दौर दुग्ध संघ द्वारा दूध एवं दुग्ध उत्पादों की होम डिलीवरी की जो सुविधा इस कोरोना संक्रमण काल मे उपलब्ध कराई जा रही है, उसका लाभ अवश्य उठाये एवं मध्यप्रदेश के एक मात्र सहकारी उपक्रम साँची से जुड़ने का अवसर प्राप्त करें।
0 टिप्पणियाँ