कैंटबाेर्ड द्वारा मंगलवार काे करीब पांच घंटे अतिक्रमण विराेधी मुहिम चलाई गई। इसमें पांच स्थानाें से मकान सामग्री जब्त की। तीन जगह निर्माणधीन मकान के कुछ हिस्से भी क्षतिग्रस्त किए। वहीं छह स्थानाें पर अतिक्रमण कर लगाई गुमटियां जब्त की। कैंटबाेर्ड सिटी इंजीनियर एच.एस काेलाय ने बताया कि मंगलवार दाेपहर 12 बजे अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू की गई। इसमें सबसे पहले गाेकुलगंज मसजिद चाैराहा के समीप सार्वजनिक स्थान पर अतिक्रमण कर रखी गुमटी काे जब्त किया गया। इसके बाद यादव माेहल्ला में तीन स्थानाें पर पक्के मकान का निर्माण हाे रहा था।
वहां पर निर्माणधीन मकान की किसी की बीम काॅलम, छत आदि हिस्से क्षतिग्रस्त कर निर्माण सामग्री जब्त की। इसके अलावा सत्यनारायण मंदिर के समीप ब्रिज पर कुछ लाेगाें द्वारा छह गुमटियां रख दी गई थी। जिसे जब्त करने की कार्रवाई की गई। इसके बाद सारवान माेहल्ला व रामबाग कार्नर पर अतिक्रमण कर रखी गुमटी काे जब्त किया। यहां से अमला बंडा बस्ती पहुंचा। जहां पर बगैर अनुमति बन रहे निर्माणाधीन मकान की सामग्री जब्त करने की कार्रवाई की गई। पांच घंटे चली कार्रवाई के दाैरान कैंट अमले के साथ ही पुलिस बल भी तैनात रहा। यह कार्रवाई आगे भी सतत जारी रहेगी।
0 टिप्पणियाँ